World Glaucoma week Awareness Presentation By Raj Eye Hospital along with Public sector District Health Administrative Staff

जिला स्वास्थ्य समिति गोरखपुर तथा राज हेल्थ केयर सोसाइटी के सयुंक्त तत्वाधान में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह (12 मार्च से 18 मार्च 2023)मनाया जा रहा है ,जिसके पूर्व अववलोकन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन हुआ I
जिसमे समस्त सी0 एच0 सी0 एवं पी0 एच0 सी0 के प्रमुख तथा जिला चिकित्सालय के समस्त पदाधिकारीगण गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आशुतोष कुमार दुबे जी एवं राज हेल्थ केयर सोसाइटी के निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी तथा उनके सहयोगी श्री डी0 डी0 द्विवेदी जी उपस्थित रहे I
समस्त तैयारिओं का अववलोकन करने के क्रम में राज हेल्थ केयर सोसाइटी के प्रमुख निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी ने यह बताया की उक्त सप्ताह के उपलक्ष्य में राज हेल्थ केयर सोसाइटी के सभी शाखाओं पर ग्लूकोमा की निशुल्क जांच तथा परमर्श की सुविधा उनके द्वारा प्रदान की गयी है Iजिससे की आम जनमानस समय रहते ही इस खतरनाक बीमारी का पता लगाकर आने वाले भविष्य की स्तिथि से आपने आप को सुरक्षित कर सके I
राज हेल्थ केयर सोसाइटी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास को पूरी जिम्मेदारी के साथ सेवा भाव से तत्पर रहता है जिसमे जिला प्रशाशन भी पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान करता रहता है, तथा उपरोक्त सहयोग हेतु राज हेल्थ केयर सोसाइटी के प्रमुख निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी ने जिला प्रशाशन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपना आभार प्रगट किया I